International flights are closed due to Corona's havoc worldwide. The Indian government is operating a limited number of international flights to bring stranded Indians abroad. But there is no possibility of international flights to start at the moment. Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri said today that when international flights start, it will depend on other countries.
भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख के करीब पहुंच चुकी है. दुनियाभर में कोरोना के कहर के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। भारत सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर रही है. वही घरेलू उड़ानों को भी शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें के शुरू होने की संभावना नहीं दिख रही है.
#InternationalFlights #Lockdown #HardeepSinghPuri